सर्दियों का मौसम आने वाला है और नहाने से लेकर हाथ धोने तक गर्म पानी की जरूरत पड़ेगी. ऐसी स्थिति में गीजर बहुत काम आते हैं. बटन दबाने के कुछ ही देर बाद गीजर में पानी गर्म हो जाता है और आप अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप सर्दियां आने से पहले गीजर खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में आपको कई शानदार डील मिल सकती है. आज हम आपको ऐसे ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं, जिन पर कम से कम 50 प्रतिशत की छूट होगी.

Continues below advertisement

HindWare

हिंदवेयर के Smart Appliances IMMEDIO 3L इंस्टैंट गीजर पर सेल के दौरान भारी डिस्काउंट मिलने वाला है. इस गीजर की असली कीमत 5,990 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान यह केवल 1,899 रुपये में उपलब्ध होगा. 3 लीटर की कैपेसिटी वाला यह गीजर स्टेनसेल-स्टील से बने टैंक के साथ आता है. कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है.

Continues below advertisement

Havells

Havells के दो गीजर इस समय भी भारी छूट के साथ उपलब्ध है. Havells Adonia Spin 15L स्टोरेज वाला गीजर अभी 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 9,790 रुपये में खरीदा जा सकता है. 15 लीटर की कैपेसिटी वाले इस गीजर को 5 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली हुई है. इसके इनर टैंक पर 7 साल और हीटिंग एलिमेंट्स पर 4 साल की वारंटी दी जा रही है. Havells का ही Instanio 10L गीजर अभी 6,390 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी असल कीमत 14,290 रुपये है.

Orient

भारी छूट के साथ मिल रहे गीजर की लिस्ट में अगला नाम Orient Electric SWCN10VPG8K2-WB का है. 10 लीटर स्टोरेज टैंक वाले इस गीजर की असल कीमत 12,490 रुपये है, लेकिन अभी यह मात्र 5,999 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी इसके टैंक पर 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है.

ये भी पढ़ें-

आज से शुरू होगी iPhone 17 सीरीज की सेल, अमेरिका समेत इन देशों में भारत से सस्ते मिलेंगे नए मॉडल