नई दिल्ली: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन ने रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए नया प्लान उतारा है. 159 रुपये कीमत वाले वोडाफोन के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और भरपूर डेटा दिया जा रहा है. इसमें 28 जीबी 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है. वोडाफोन का ये नया प्लान एयरटेल और रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान को सीधी टक्कर देगा.


टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन का ये प्लान में सभी 4G सर्किलों में पेश किया गया है. खास बात ये है कि ये कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए नही बल्कि सभी वोडाफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. वोडाफोन यूजर अगर 159 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 28 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए कंपनी की ओर से शर्त रखी गई है. यूजर एक दिन में 250 मिनट और एक सप्ताह में 1,000 मिनट ही फ्री कॉल कर सकेंगे.


रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड ऑफर के साथ इस प्लान में भी 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 मैसेज दिया जा रहा है. इसके साथ ही जियो यूजर्स को जियो एप सूट्स की फ्री एक्सेस दी जाती है. वहीं एयरटेल के प्लान की बात करें तो इसके 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 मैसेज, एक जीबी डेटा रोजाना 28 दिनों के लिए दिया जाता है. कुल 28 जीबी डेटा एयरटेल इस प्लान में यूजर्स को देता है.


इससे पहले वोडाफोन ने तीन नए प्लान जारी किए गए है तीनों नए प्लान हर 1.5 GB डेटा के साथ आते हैं. हालांकि इन तीनों प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग है. वोडाफोन की ओर से जारी किए गए 209 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, जबकि 479 रुपये और 529 रुपये के प्लान में 84 दिन और 90 दिन की वैलिडटी मिलेगी.