नई दिल्ली: रिलायंस जियो के मार्केट में एंट्री के बाद टेलीकॉम कंपनियों के पसीने छूट रहें हैं कारण है कंपनी का यूजर्स को कम कीमत पर कॉल और डेटा प्लान देना. हालांकि अब हर टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स को सस्ते कर दिए हैं जिससे वो रिलायंस जियो को टक्कर दें. तो अगर आपको भी कम कीमत पर ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल चाहिए तो हमारे पास एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन की तरफ से कई बेहतरीन प्लान्स हैं.

वोडाफोन का 81-92 रुपये का प्लान

35 रुपये की शुरूआती कीमत पर यूजर को 28 दिनों की वैधता मिलती है. इस पैक में आपको 26 रुपये का टॉकटाइम और 2.5 p/second दर से आउटगोइंग कॉल्स मिलता है. वहीं 100 mb डेटा भी. बता दें कि ये प्लान उन लोगों के लिए कारगार है जो ज्यादा आउट गोइंग कॉल्स नहीं करते. हालांकि अगर आप कम डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसमें 46 रुपये का डेटा पैक शामिल कर सकते हैं जहां आपको 28 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है. यानी की आप सिर्फ 81 रुपये में कॉल और डेटा पा सकते हैं.

वहीं अगर आप ज्यादा कॉल का इस्तेमाल करते हैं और आपको डेटा की उतनी जरूरत नहीं तो आप 65 रुपये का प्लान चुन सकते हैं. इसमें यूजर को 55 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा जहां यूजर 1p/सेकेंड की दर से कॉल कर सकता है. इस प्लान में 200mb डेटा भी मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में आप 27 रुपये का डेटा पैक भी शामिल कर सकते हैं जहां 28 दिनों के लिए आपको 500mb डेटा मिलेगा. इस प्लान की कुल कीमत आपको 92 रुपये पड़ेगी.

एयरटेल का 65-133 रुपये का प्लान

अगर आप एयरटेल के सब्सक्राइबर हैं आप स्मार्ट रिचार्ज पैक चुन सकते हैं जो वोडाफोन ऑफर्स की तरह ही है. स्मार्ट रिचार्ज की कीमत 35 रुपये है जहां आपको 26.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और 28 दिनों के लिए 100mb डेटा. हालांकि यहां आपको डेटा पैक की कमी पड़ सकती है. टेलको इस दौरान 98 रुपये में 28 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा दे रहा है. यानी की कुल प्लान की कीमत 133 रुपये हो जाएगी.

लेकिन अगर आप कॉम्बो नहीं लेते हैं तो आप 95 रुपये का स्मार्ट रिचार्ज चुन सकते हैं जहां आपको फुल टॉकटाइम मिलता है तो वहीं आउटगोइंग कॉल 30p/मिनट की दर से लोकल/ एसटीडी/ रोमिंग कॉल्स. यहां आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है. पैक में 500mb डेटा भी है. यहां एक और प्लान है जो 65 रुपये का स्मार्ट रिचार्ज पैक है. इस प्लान में आपको 55 रुपये का टॉकटाइम मिलता है तो वहीं आउटगोइंग 1p/ सेकेंड की दर से. प्लान की वैधता 28 दिनों की है तो वहीं 200mb डेटा भी.

रिलायंस जियो 49-98 रुपये का प्लान

अगर आपको सिर्फ वॉयस कॉल चाहिए तो आप 49 रुपये का प्लान ले सकते हैं जो सिर्फ जियोफोन और जियोफोन 2 के साथ ही काम करेगा. यहां प्लान की वैधता 28 दिनों की है. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी डेटा भी मिलता है. वहीं दूसरी तरफ 98 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस और 2 जीबी डेटा. ये डील उन लोगों के लिए है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते. यहां जियो की तरफ से 300 एसएमएस भी मिल रहा है तो वहीं मुफ्त में जियो एप्स भी.