नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नया आर217 4G MiFi डिवाइस लॉन्च किया है. इस डिवाइस में 150Mbps की डाउनलोड स्पीड और 50Mbps की अपलोड स्पीड देता है. इसका वजन 78 ग्राम है और इसकी मदद से आसानी से वाई-फाई के जरिए एक वक्त में कई सारे डिवाइस पर इंटरनेट चलाया जा सकेगा.


ये वोडाफोन का डिवाइस ठीक जियफाई की तरह काम करता है, जिसके जरिए वाई-फाई जोन तैयार किया जाता है. वोडाफोन को  MiFi डिवाइस  के जरिए एक साल 15 डिवाइसों पर इंटरनेट चलाया जा सकता है. वोडाफोन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 3690 रुपये है लेकिन ऑफर में ये डिवाइस 1,950 रुपये में उपलब्ध है.

वोडाफोन  ने अपने वाई-फाई डिवाइस में 1800mAh की बैटरी दी है, जो 7 घंटे की बैटरी लाइफ देती है. इसके अलावा इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. ये स्टैंडर्ड  WPS पासवर्ड ऑथेंटिकेशन के साथ आता है.

अगर जियोफाई की बात करें तो इसे कंपनी ने साल 2016 में उतारा था. इसकी कीमत 999 रुपये है. जियो का दावा है कि इसमें  150Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है और 50Mbps की स्पीड दी गई है. कंपनी ने हाल ही में जियोफाई का नया वर्जन उतारा है जिसमें  3000mAh की बैटरी और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 8 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. जियोफाई के जरिए अधिकतम 10 डिवाइस पर एक वक्त में इंटरनेट चलाया जा सकता है.