नई दिल्लीः रमजान के पाक महीने को सेलिब्रेट करने के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नया टैरिफ प्लान उतारा है. इस प्लान का नाम ‘रमजान से ईद उल जुहा तक’  है. ये प्रीपेड प्लान 509 रुपये की कीमत के साथ आता है और इसमें यूजर को हर दिन 1.4 जीबी डेटा 90 दिनों तक दिया जाएगा.


इसके अलावा वोडाफोन ने दो अन्य प्लान भी उतारे हैं जो 511 रुपये और 569 रुपये के साथ आते हैं. खास बात ये है कि अभी ये तीनों ही प्लान कर्नाटक के लिए उतारे गए हैं बाकी सर्किल में ये कब तक उपलब्ध होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.


इस स्पेशल रमजान प्लान में हर दिन यूजर को 1.4 जीबी हर दिन डेटा के साथ मई और अगस्त महीने में  अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलेगी. यानी रमजान और ईद के बीच आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात कर सकेंगे. अगर यूजर चाहें तो वोडाफोन प्ले एप डाउनलोड करके मक्का-मदीना से लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


इसके दूसरे 569 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 3 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा.


वहीं, 511 रुपये वाले प्लान में यूजर को हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉल मिलेगी. याद रहे ये प्लान सिर्फ मई से लेकर अगस्त महीने की अवधि तक उतारा गया है.