नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर पर कभी राज करने वाली एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां अब जियो से पिछड़ती जा रही हैं. जियो को चुनौती देने के लिए वोडाफोन और एयरटेल ने समय-समय पर अपने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव भी किए हैं. अब वोडफोन एक बार फिर अनलिमिटिड कॉलिंग और फ्री मैसेज की सर्विस वाले दो नए प्लान्स लेकर आया है.
वोडाफोन का 205 रुपये का रिचार्ज प्लान
वोडाफोन के नए प्लान की शुरुआत 205 रुपये से होगी. 205 रुपये के प्लान में यूजर्स लोकल और नेशनल लेवल पर अनलिमिटिड कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान ने वोडाफोन ने कॉलिंग की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है. इस प्लान में यूजर्स को 35 दिन की वैलिडिटी के साथ में 600 मैसेज भी मिलेंगे. हालांकि वोडाफोन की ओर से इस प्लान में डेटा को काफी लिमिटिड रखा गया है. यूजर्स के लिए इस प्लान में 2GB डेटा शामिल है. अगर डेटा खत्म हो जाता है तो यूजर्स को 1MB डेटा इस्तेमाल करने के लिए 50 पैसे खर्च करने होंगे.
225 रुपये का रिचार्ज प्लान
वोडाफोन के दूसरे रिचार्ज प्लान की कीमत 225 रुपये है और इस प्लान की वैलिडिटी 48 दिन होगी. इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटिड कॉलिंग का लाभ मिलेगा. हालांकि इस प्लान में यूजर्स को 4GB हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा.
कंपनी दोनों प्लान्स पर कुछ और फायदे भी दे रही है. इन प्लान्स पर यूजर लाइव टीवी और म्यूजिक वीडियोज को वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए देख सकते हैं. मार्केट में ये दोनों प्लान जियो के 198 रुपये के रिचार्ज प्लान और एयरटेल के 199 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ टक्कर लेंगे.