नई दिल्लीः देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने यूजर्स को फ्री डेटा पाने का मौका दे रही है. इस महीने कंपनी के #Huntthehearts कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर आप ऐसा फायदा पा सकते हैं. इसके लिए यूजर को माय वोडाफोन एप नेविगेट करके उसके जरिए एप स्क्रीन में छुपे हार्ट आईकन को खोजना होगा और ऐसा करते हुए यूजर 1.7 जीबी फ्री 3G/4G डेटा पा सकते हैं.

ये ऑफर सभी पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइस पर माइ वोडाफोन एप का इस्तेमाल करना होगा. एप में हर हार्ट को खोजने पर मिलने वाली डेटा की जानकारी दी जाएगाी, और इस तरह हार्ट अनलॉक कर   1.7 जीबी तक डेटा पा सकते हैं.

हाल ही में सुपरनेट 4G ग्राहकों को उसी कीमत पर चार गुना तक अधिक डेटा देने का नया प्लान वोडाफोन ने लॉन्च किया था. जिसेक तहत 1 जीबी और 10 जीबी डेटा पैक खरीदने वाले ग्राहक अब उसी कीमत में 4जीबी और 22 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पैक की कीमत 250 रुपये और 999 रुपये है.