नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च कर दिया है. सर्विस प्रोवाइडर ने 189 रुपये का प्लान आइडिया और वोडाफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.

आइडिया यूजर्स को इस दौरान 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल मिलेगा वो भी 100 एसएमएस के साथ. प्लान की वैधता 56 दिनों की है. हालांकि प्लान में कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट को सेट किया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स रोजाना 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट कॉल कर सकते हैं. इसके साथ यूजर्स को सिर्फ 100 अलग नंबर पर ही कॉल करना होगा वो भी 56 दिनों के लिए.

वोडाफोन आइडिया का नया प्लान 198 रुपये के रिलायंस जियो प्लान को टक्कर देगा. जियो के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है वो भी बिना किसी एफयूपी के. यहां पर सबसे रोचक बात ये है कि आइडिया का प्लान कम डेटा और ज्यादा वैधता दे रहा है तो वहीं जियो ज्यादा डेटा और कम वैधता. जियो यूजर्स को कॉल के अलावा जियो सूट एप्स जिसमें जियो टीवी, जियोसिनेमा और जियोम्यूजिक को शामिल किया जाएगा.