देश में वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के टैरिफ प्लान की नई कीमतें 3 दिसंबर से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि इन तीनों कंपनियों ने रविवार को प्रीपेड प्लान की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके अलावा रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान की दरों में भी 6 दिसंबर से इजाफा होने वाला है. टैरिफ प्लान्स की बढ़ती दरों से अब ग्राहकों की जेब पर असर पड़ेगा.
आइये आपको बताते हैं एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के किफायती प्लान के बारे में ताकि आपको प्लान के बारे में, जिससे आप अपने लिए एक बेहतर और कम कीमत वाले पैक को आसानी से चुन सकेंगे.
एयरटेल के नये प्रीपेड प्लान
अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल ने 79 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इसमें ग्राहकों को 63.95 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. साथ ही 200 एमबी डाटा भी इस्तेमाल के लिए मिलेगा. इस पैक की वैधता 28 दिनों की होगी. इसके अलावा कंपनी का एक 148 रुपये वाला पैक भी बाजार में उपलब्ध है.
इस पैक में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलेंगे. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा भी मिलेगी. इतना ही नहीं ग्राहकों को एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की होगी.
वोडाफोन-आइडिया के नये प्रीपेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक 149 रुपये वाला प्लान उतारा है. इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल (एफयूपी 1000 मिनट ऑफ-नेट कॉल) की सुविधा मिलेगी. साथ में 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलेंगे. इस पैक की वैधता 28 दिनों की मिलेगी.
इसके अलावा ग्राहकों के लिए एक 249 रुपये वाला प्लान भी पेश किया गया है, जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी और इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी 1000 मिनट ऑफ-नेट कॉल) की सुविधा मिलेगी.
ग्राहकों को ज्यादा फायदा देने के लिए वोडाफोन-आइडिया का 299 रुपये वाला प्लान भी बाजार में उतारा है. इस पैक में प्रतिदिन 2 जीबी मिलेगा.साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल (एफयूपी 1000 मिनट ऑफ-नेट कॉल) के साथ 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी.इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
अब नए मोबाइल नंबर के लिए सिर्फ ID से नहीं चलेगा काम, चीन ने नियम में किया बड़ा बदलाव