नई दिल्ली: वोडाफोन अपने यूजर्स को 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रहा है जिसे माय वोडफोन एप की मदद से लिया जा सकता है. ऑफर सिर्फ वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है जिन्हें 100 प्रतिशत कैशबैक 50 रुपये के वाउचर्स के रुप में मिलेंगे. वाउचर्स को कई रिचार्ज की मदद से पाया जा सकता है. ऑफर्स सिर्फ 399 रुपये के प्लान, 458 रुपये के प्लान और 509 रुपये के प्लान पर ही लागू है.

वोडाफोन यूजर्स के माय वोडाफोन अकाउंट में कुल 50 रुपये के 8 वाउचर्स को क्रेडिट करेगा जिसमें 399 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. वहीं 458 रुपये और 509 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स कुल 9 और 10 वाउचर्स जो 50 रुपये के होंगे उन्हें अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि ये वन टाइम ऑफर है. वोडाफोन का ये ऑफर चेन्नई में 509 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर लागू नहीं होगा तो वहीं बिहार और झारखंड सर्कल में 409 रुपये के प्लान पर जबकि हिमाचल प्रदेश में 399 और 509 रुपये. दिल्ली एनसीआर में यूजर्स को तीनों रिचार्ज पर कैशबैक की सुविधा मिल रही है. यूजर्स माय वोडाफोन एप को खोलकर कैशबैक ऑफर चेक कर सकते है.

वोडाफोन 399, 458 और 509 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी 3 जी डेटा मिलेगा वो भी रोजाना. इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिल रही है. दूसरे फायदे की अगर बात करें तो रोजाना 100 एसएमएस तो वहीं मुफ्त में लाइव टीवी. 399 रुपये के रिचार्ज पर 70 दिनों की वैधता मिल रही है तो वहीं 458 रुपये में 84 दिन और 509 रुपये में 90 दिन.