नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो इस साल अपना फ्लैगशिप Xplay7 लॉन्च कर सकता है. खबर है कि ये वीवो का नया स्मार्टफोन एपल आईफोनX और सैमसंग गैलेक्सी S9 को टक्कर देगा. वीवो के इस स्मार्टफोन को लेकर चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक स्क्रीनशॉट सामने आया है.
इस स्क्रीन शॉट के मुताबिक वीवो Xplay7 दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जो 10 जीबी रैम के साथ आएगा. इसके साथ ही कंपनी वनप्लस और रेजर के स्मार्टफोन से भी आगे निकल जाएगी. ये दोनों कंपनियां बाजार में 8 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं.
लीक स्क्रीनशॉट की मानें तो Xplay7 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 256 जीबी/512 जीबी स्टोरेज हो सकती है. अगर ये खबर सही साबित होती है तो ये वीवो का पहला स्मार्टफोन होगा जो स्नैपड्रैगन 845 चिप के साथ आएगा क्योंकि कंपनी अब तक अपने स्मार्टफोन में मिड-रेंज स्नैपड्रैगन चिपसेट या मीडियाटेक चिप इस्तेमाल करती आई है. साथ ही इसमें कंपनी 4K OLED स्क्रीन दे सकती है.
आपको बता दें कि हाल ही में वीवो ने दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन X20 प्लस UD लॉन्च करके दुनिया भर को हैरत में डाला दिया है. ये स्मार्टफोन वीवो और स्नेप्टिक की साझेदारी के साथ लॉन्च किया गया है. सिनेप्टिक अमेरिका की सेंसर मेकर कंपनी है. इसमें स्नैपटिक क्लियर ID 9500 ऑप्टिकल अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इससे पहले चर्चा थी कि सैमसंग और एपल जैसी कंपनियां इन-डिस्प्ले सेंसर तकनीक अपने स्मार्टफोन में ला सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस तकनीक के साथ वीवो ने बाजी मारी.