नई दिल्लीः लंबे वक्त से टेक की दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाल वीवो X20 प्लस UD दुनिया का पहला इन-डिस्प्ले सेंसर इंटिग्रेटेड स्मार्टफोन लॉन्च हुआ. ये स्मार्टफोन वीवो और स्नेप्टिक की साझेदारी के साथ लॉन्च किया गया है. सिनेप्टिक अमेरिका की सेंसर मेकर कंपनी है. इसमें स्नैपटिक क्लियर ID 9500 ऑप्टिकल अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन वीवो X20 प्लस UD में 6.43 इंच की स्क्रीन दी गई है 2160x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें 18:9 एस्पेक्ट रेशियो को साथ OLED डिस्प्ले दिया है. स्मार्टफोन में 2.2GHz का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 3,905mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को अभी चीन के बाजार में उतारा गया है.
इससे पहले चर्चा थी कि सैमसंग और एपल जैसी कंपनियां इन-डिस्प्ले सेंसर तकनीक अपने स्मार्टफोन में ला सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस तकनीक के साथ वीवो ने बाजी मारी. हालांकि पिछले साल एपल ने आईफोन X से फिंगरप्रिंट सेंसर हटाते हुए 3D फेस-अनलॉक फीचर दिया था.
कीमत चीन में वीवो X20 प्लस UD की प्री-बुकिंग शुरु हो चुकी है. 1 फरवरी से इसकी बिक्री शुरु होगी. इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,598 (लगभग 36,100 रुपये) है.