नई दिल्ली: ऑनलाइन खाना मंगवाने और खाना खाने के शौकीन हैं तो ये किस्सा आपको अंदर से हिला सकता है. अक्सर हमें कभी भूख लगी होती है या कुछ अच्छा खाने का मन करता है तो हम बाहर से खाना ऑर्डर करने की सोचते हैं. तो वहीं कई बार खाना पसंद नहीं आता है तो कई बार जच जाता है. लेकिन कई लोग ऑनलाइन खाने को लेकर इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि उनके पास जब खाना आता है तो वो काफी कम होता है. अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया था कि ऐसा क्यों होता है. लेकिन जोमैटो के डिलीवरी बॉय का वायरल वीडियो आपको सारी कहानी बयां कर सकता है.
जी हां फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जोमैटो (Zomato) फूड ऐप का डिलीवरी बॉय खाना डिलीवर करने से पहले एक गली में साइड में स्कूटी खड़े पर उसे खा रहा है. अपने फूड बैग में से वो चावल से बनी कोई डिश निकालता है, उसे थोड़ा खाता है और फिर उसे वापस पैक करके बैग में रख देता है. ऐसा वो एक बार नहीं बल्कि दो बार करता है.
यह वायरल वीडियो अब कंपनी के पास भी पहुंच गया है जिसके बाद कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वे भी हैरान हैं और ग्राहकों का खाना खाने वाले डिलिवरी ब्वॉय को कंपनी से निकाल दिया है. Zomato ने अपने ब्लॉग में इस वीडियो को लेकर जानकारी दी है कि यह वीडियो दक्षिण भारत के मदुरै की है. वीडियो में खाना खाते दिख रहे डिलीवरी बॉय से वीडियो के संबंध में पूछताछ की गई है और उसे कंपनी से बाहर का रिस्ता दिखा दिया गया है. कंपनी ने ब्लॉग में आगे लिखा, 'हम इस मामले को गंभीरता से लेते हैं और भविष्य में यह सुनिश्चित करेंगे कि डिलिवरी वाले पैकेट को रास्ते में खोला ना जा सके. इसके लिए हम खाने की पैकिंग को और मजबूत करेंगे. खाने के पैकेट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ का हम समर्थन नहीं करते हैं.