चीनी टेक कंपनी रियलमी एक ने अपने एक नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. कंपनी स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आने वाले अपने नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स 2 प्रो पर काम कर रहा है. न्यूज पोर्टल जीएसएम एरिना ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.


इस बारे में बोलते हुए रियल मी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जू क्यू चेसी ने वेइबो पर इस जानकारी को पोस्ट करते हुए नए स्मार्टफोन के कोड नेम 'सुपर वॉरियर/समुराई' को डिस्कलोज (उजागर) किया.


रियलमी को इस डिवाइस से काफी उम्मीदे हैं क्योंकि यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जिसमें 90 एचजेड डिस्प्ले होगा. यह स्मार्टफोन 50 वॉट वोक फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस डिवाइस के अक्टूबर में चीन में लॉन्च होने और बाद में भारत में आने की उम्मीद है. कंपनी ने हाल ही में क्वालकोम स्नेपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर वाले अपने स्मार्टफोन रियलमी एक्स 2 को चाइना में लॉन्च किया है.


रियलमी एक्स 2 में 1080x2340 रिजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. हालांकि, इस डिवाइस में और कौन-कौन से फीचर्स होंगे इस बहारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी साफ नहीं हुई है.


महत्वकांक्षी कंपनी रियलमी भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कम दामों शानदार प्रॉडक्ट्स मुहैया कराना चाहता है. जिसके मद्देनजर कंपनी ने बीते दिनों 'रियलमी एक्स टी' को लॉन्च किया था. इस कम दाम में यह स्मार्टफोन यूजर्स को खास फीचर्स भी दे रहा है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ये फोन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मार्केट में मौजूद है.


फोन 16.26 सेमी या 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें वाइब्रेंट कलर ऑप्शन भी मिलता है. इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले का मजा आप ले पाएंगे. साथ ही एफएचडी की सुविधा भी इस फोन में मिलेगी. कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ इसका 4 जीबी 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन मिल पाएगा. 4000 एमएएच बैटरी ऑप्शन के साथ ये फोन आप खरीद सकते हैं.