नई दिल्लीः यूआईएमआई टेक्नोलोजी ने सोलर एनर्जी से चार्ज वाला छोटा पावरबैंक लॉन्च किया है. इसमें वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ जैसे कई आकर्षक फीचर्स हैं और इसमें सोलर एनर्जी और बिजली दोनों से चार्ज करने की सुविधा है. इसकी कीमत 599 रुपये है.
यूआईएमआई ने U3 सोलर पावरबैंक के बाद इसका छोटा वैरिएंट यूआईएमआई U3 मिनी पावरबैंक लॉन्च किया. यूआईएमआई U3 की तरह ही यह भी बिजली के साथ-साथ सोलर एनर्जी से भी चार्ज किया जा सकता है और इसमें टॉर्च पैनल भी मौजूद है. 150 ग्रा. वजन वाला यह पवरबैंक बेहद हल्का है और इसका छोटा एवं पतला आकार इसे आकर्षक बनाता है.
यूआईएमआई टेक्नोलोजीज प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर अभिनय प्रताप सिंह ने कहा कि यूआईएमआई U3 मिनी रबर और प्लास्टिक फिनिश मटीरियल से बना है जो इसे वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ बनाने के साथ-साथ और मजबूती देता है. 4000mAh क्षमता वाला यह पावरबैंक ओवरहीटिंग के बिना किसी भी फोन को 1-2 बार चार्ज कर सकता है, इसमें बैटरी इंडिकेटर लाइट्स भी हैं जो बची हुई ऊर्जा और चार्जिंग को दिखाता है.