नई दिल्ली: इस दुनिया में स्मार्टफोन एक ऐसी चीज बन गई है जिसमें रोजाना कोई न बदलाव आ रहा है चाहे वो स्पेक्स हों, कैमरा, फीचर्स या फिर कोई और चीज. अब स्मार्टफोन सभी के पास है लेकिन कंपनियां रोजाना इसमें नए फीचर्स जोड़ रहीं हैं जिससे लोग नए- नए स्मार्टफोन को आजमाना चाहते हैं. स्मार्टफोन तो बदले हैं लेकिन लगता है अब लोग बेंचमार्क स्कोर पर कम भरोसा करने लगे हैं. लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो बेंचमार्क स्कोर देखकर ही स्मार्टफोन खरीदते है जिसमें AnTuTu और दूसरे प्लेटफॉर्म शामिल है. तो अगर आप सोच रहें हैं कि वो कौन से 10 सबसे पॉवरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं. तो हमारे पास AnTuTu बेंचमार्क की तरफ से एक लिस्ट है जिसमें इन 10 स्मार्टफोन्स का खुलासा किया गया है. बेंचमार्क में सितंबर 2018 का डेटा शामिल किया गया है जिमसें तकरीबन 1000 फोन के यूनिट्स को टेस्ट किया गया है.

लेकिन लिस्ट से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि भले ही पेपर पर ये बेंचमार्क बेहद शानदार दिखें लेकिन असल जिंदगी में शायद ये उतने बेहतर न हों. बता दें कि इससे पहले ओप्पो और हुवावे जैसे स्मार्टफोन्स ब्रैंड पर इन एप्स की मदद से बेंचमार्क स्कोर को लेकर चोरी करने के आरोप लग चुके हैं.

तो यें हैं टॉप 10 सबसे ज्यादा पॉवरफुल स्मार्टफोन्स

Asus ROG

Xiaomi Mi Black Shark

OnePlus 6

Vivo Nex S

Xiaomi Mi 8

Oppo Find X

Samsung Galaxy Note 9 (Snapdragon 845 SoC)

Asus Zenfone 5Z

Xiaomi Mi Mix 2S

Xiaomi Pocofone F1

बता दें कि सभी स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करते हैं. AnTuTu के अनुसार मॉडल के हिसाब से स्कोर उतने अच्छे नहीं है और रनिंग रिजल्ट इससे अलग हो सकते हैं. स्कोर्स को 1 सितंबर से 30 सितंबर 2018 के बीच किए गए टेस्ट में पाया गया है.