नई दिल्ली: शाओमी ने हाल ही में अपने Mi फॉरम पर 7 पुराने जनरेशन वाले रेडमी सीरीज स्मार्टफोन को लेकर एक एलान किया है. इसमें कहा गया है कि इन सभी स्मार्टफोन्स को अब लेटेस्ट MIUI अपग्रेड और न ही कोई ग्लोबल बीटा अपडेट दिया जाएगा. बिना MIUI 11 अपग्रेड के बाद इन स्मार्टफोन यूजर्स को विज्ञापन हटाने वाला फीचर नहीं मिलेगा. वहीं ये भी कहा गया है कि शाओमी सिर्फ अभी के लिए इन स्मार्टफोन यूजर्स को एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट देगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. शाओमी ने इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट को और बढ़ा दिया है और तीन और स्मार्टफोन्स के नाम को जोड़ दिया है जिन्हें एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट नहीं दिया जाएगा. तो चलिए आज हमको आपको उन 10 रेडमी फोन का नाम बताते हैं.

1. शाओमी रेडमी 6

2. शाओमी रेडमी 6A

3. शाओमी रेडमी S2 (भारत में Y2 के नाम से)

4. शाओमी रेडमी 4

5. शाओमी रेडमी 4A

6. शाओमी रेडमी नोट 4

7. शाओमी रेडमी 3S

8. शाओमी रेडमी 3X

9. शाओमी रेडमी नोट 3

10. शाओमी रेडमी प्रो