नई दिल्लीः आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नॉलजी) वाले बोरिंग होते हैं, किताबी कीड़े होते हैं, उन्हें लैब-क्लास और सेमेस्टर से फुर्सत नहीं मिलती और अगर लड़का (खासतौर पर लड़का) मैकेनिकल ब्रांच से बीटेक कर रहा है जो आमतौर पर जीवन में लड़की भी नहीं होती. कुछ ऐसी ही धारणा के साथ हम आईआईटी वालों को रेट करते हैं. लेकिन आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट्स का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो इस खबर की ज्यादातर शुरुआती लाइनों का खंडन करता है.

आजकल बाजार में 'एड शिरैन' का नया गाना छाया हुआ है. एड शिरैन का 'शेप ऑफ यू' गाना काफी पसंद किया जा रहा है इसमें तो कुछ नया हम आपको नहीं बता रहे लेकिन इस गाने पर आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट्स का ये डांस आपके पोस्ट वैलेंटाइन्स-डे को खास बना देगा. आईआईटी के स्टूडेंट्स पढ़ाई के अलावा बहुत कुछ करते हैं और काफी परफेक्शन के साथ करते हैं. बहरहाल ये वीडियो देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा. वीडियो काफी कूल-हैपेनिंग और आपके चेहरे पर मस्कुराहट लाने वाला है.