नई दिल्ली: एपल इस साल अपने तीन आईफोन के मॉडल्स लॉन्च करने वाला है. फिलहाल इन फोन को लेकर एपल ने कोई ऑफिशियल एलान नहीं किया है. कंपनी का मानना है कि वो इस साल सबसे ज्यादा आईफोन बेचने का टारगेट कर रही है.


एक रिपोर्ट के अनुसार 6.1 इंच वाले LCD आईफोन मॉडल को दूसरे OLED स्क्रीन वर्जन की कीमत से काफी कम रखा जाएगा. जिससे इस फोन के सबसे ज्यादा बिकने के आसार हैं. हैंडसेट की कीमत 40 से 50 हजार के बीच हो सकती है. इस फोन का डिजाइन ठीक आईफोन X की तरह ही हो सकता है. 6.1 इंच वाला एपल आईफोन पुराने आईफोन 8 को रिप्लेस कर सकता है जिसमें फिलहाल कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. वहीं 9 टू 5 मैक के कुछ एनालिस्ट के हिसाब से दूसरे दो आईफोन मॉडल्स की कीमत 63 हजार रुपये और 70 हजार रुपये हो सकती है.


रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि एपल इस साल 70 से 75 मिलियन यूनिट्स को साल के अंत तक सेल कर सकता है जो आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के रिकॉर्ड को भी पछाड़ देगा. वहीं एक चीनी वेबसाइट UDN की अगर बात करें तो 5.8 इंच, 6.1 इंच और 6.5 इंच का सेल रेशियो 2:5:3 का हो सकता है.