नई दिल्ली: डीसी ने स्मार्टफोन मेकर्स की लिस्ट जारी कर दी है. ये उन कंपनियों की लिस्ट है जिन्होंने साल 2018 के क्वार्टर 2 में शानदार प्रदर्शन किया है. स्मार्टफोन मार्केट में इस दौरान 20 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. इसका कारण मजबूत शिपमेंट और प्रोमोशनल एक्टिविटी रहा. तो ये रहे वो टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियां जिन्होंने साल 2018 के क्वार्टर 2 में 79 प्रतिशत स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा किया.

शाओमी

आईडीसी के अनुसार इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रहा शाओमी. शाओमी ने स्मार्टफोन मार्केट में 56 प्रतिशत का योगदान दिया है जिसमें ऑनलाइन सेक्टर में शिपमेंट सबसे ज्यादा है. ये शिपमेंट कुल 33 प्रतिशत है. कंपनी ने इस दौरान कुल 10 मिलियन स्मार्टफोन्स शिप किए. ये आंकड़ा पिछले साल 4.8 मिलियन का था. तो वहीं मार्केट शेयर कुल 29.7 प्रतिशत था.

सैमसंग

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सैमसंग है. कंपनी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी ने इस साल यानी की साल 2018 के क्वार्टर 2 में कुल 8 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचे. तो वहीं इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर कुल 23.9 प्रतिशत का था. पिछले साल यही आंकड़ा 6.6 मिलियन का था जबकि मार्केट शेयर 23.6 प्रतिशत.

वीवो

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीवो है. इस साल कंपनी ने कुल 4.2 मिलियन यूनिट्स बेचे हैं. तो वहीं कंपनी का मार्केट शेयर 12.6 प्रतिशत का रहा. पिछले साल की अगर बात करें तो ये आकंड़ा 3.6 मिलियन का था जहां मार्केट शेयर 12.8 प्रतिशत.

ओप्पो

चौथे नंबर पर ओप्पो है. कंपनी इस दौरान 2.5 मिलियन यूनिट्स ही बेचने में सफल हो पाई जहां उसका मार्केट शेयर 12.6 प्रतिशत का था. पिछले साल यही आंकड़ा 3.6 मिलियन यूनिट्स का था जबकि मार्केट शेयर 12.8 प्रतिशत.

ट्रॉनशियन

इस ब्रैंड के बारे में ज्यादा लोगों ने नहीं सुना होगा. लेकिन ये कंपनी आईटेल, इंफिनिक्स और टेक्नो जैसे मोबाइल बनाती है. कंपनी ने इस साल 1.7 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचे. जहां कंपनी का मार्केट शेयर 5 प्रतिशत का था. पिछले साल की अगर बात करें तो ये आंकड़ा 1.1 मिलियन का था तो वहीं मार्केट शेयर 3.9 प्रतिशत.