ये हैं आपके स्मार्टफोन की बेहद कम कीमत वाली 'लाइफलाइन'
ABP News Bureau | 29 Apr 2017 02:29 PM (IST)
नई दिल्लीः पावर बैंक आजकल स्मार्टफोन की सबसे बड़ी जरुरत है. स्मार्टफोन के समय में बैटरी यूजर्स के बीच सबसे बड़ी समस्या है. मल्टी टास्टिंग होने के कारण स्मार्टफोन्स की बैटरी जल्दी खत्म होती है. ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स जब घर से बाहर निकलते हैं तो उनके लिए सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि फोन की बैटरी कितनी देर तक उनका साथ देगी. इस परेशानी का समाधान पोर्टेबल पावरबैंक ही दे सकता है. आज हम आपको ऐसे पावरबैंक के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में आपके स्मार्टफोन की 'लाइफलाइन' बन सकते हैं. शाओमी Mi पावर बैंक: शाओमी के कई रेंज में बाजार में पावर बैंक उपलब्ध है. शाओमी Mi 10400mAh पावरबैंक 999 रुपये में उपलब्ध है वहीं शाओमी का 5000mAh वाला पावरबैंक 699 रुपये में उपलब्ध है. वनप्लस 10,000mAh पावर बैंकः वनप्लस का ये पावर बैंक हल्का और सबसे बेहतर डिजाइन वाला पावर बैंक है. 10,000 mAh की लीथियम पॉलिमर बैटरी वाला ये पावर बैंक 5.5 घंटे में फुल चार्ज होता है. इसकी कीमत 1,799 रुपये है. आसुस जेनपावर 10,050 mAh: सिंगल यूएसबी पोर्ट के साथ ये पावर बैंक 5V का इनपुट लेता है और 5.1V का आउटपुट देता है. इसकी कीमत 1679 रुपये है. हुआवे ऑनर 13,000 mAh: इसमें दो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. एल्यूमिनियम बॉडी वाले इस पावर बैंक को काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. इसकी कीमत 1699 रुपये है. इंटेक्स 11000mAh पावर बैंकः इस पावर बैंक में तीन यूएसबी स्लॉट दिए गए हैं. साथ ही पावर इंडिकेटर के लिए एलईडी लाइट दी गई है. पावर बैंक की कीमत 929 रुपये है.