नई दिल्ली: कुछ देशों में अगर आपके पास आईफोन है तो लोग आपको एक अलग नजर से देखते हैं. सोचते हैं आप अमीर हो. अच्छा लाइफस्टाइल जीते हो. लेकिन उनका क्या जो इससे भी महंगा फोन रखने का शौक रखते हैं. दरअसल रूसी लग्जरी ब्रैंड कावियार ने ग्रैंड कॉम्पलिकेशन्स स्केलेटन टूरबिलियन रेंज के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन का एलान किया है जो आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स है.
Caviar ने एक आईफोन की कीमत 5.8 लाक रुपये रखी है जो 64 जीबी मॉडल के लिए है तो वहीं आईफोन XS के 256 जीबी मॉडल की कीमत 6.01 लाख रुपये है. जबकि 256 जीबी मॉडल की कीमत 6.29 लाख रुपये है. वहीं आईफोन XS मैक्स के बेस मॉडल यानी की 64 जीबी की कीमत 256 जीबी बै जबकि 512 जीबी मॉडल की कीमत 6.54 लाख रुपये है.
इन स्पेशल एडिशन फोन में ब्लैक टाइटेनियम पैनल यानी की PVD कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है जिसके बीच में पत्थर और गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स का काम किया गया है. वहीं फोन के पीछे एक यांत्रिक घड़ी भी दी गई है. कंपनी का कहना है कि हम लोगों को कुछ अलग देना चाहते थे और हमने ऐसा किया. लेकिन हम इससे अभी भी खुश नहीं हैं. हम इसको एक और लेवल आगे लेकर जाएंगे.
कंपनी ने एलान किया कि ये लिमिटेड एडिशन आईफोन है जिसके सिर्फ 99 पीस है. तो अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए जल्दी करना होगा.