नई दिल्लीः टेक्नॉलजी की दुनिया में इस हफ्ते क्या कुछ बड़ा हुआ? कौन सी खबरें इस हफ्ते सबसे ज्यादा छाई रहीं? ये हम आपको अपनी नई कड़ी 'Tech This Week' में बताएंगे. हफ्ते की पांच बड़ी और जरुरी खबरें हम यहां आपको एक क्लिक में बताएंगे. जानें इस हफ्ते टेक की दुनिया में क्या कुछ खास रहा.

WhatsApp में स्पॉट हुआ पेमेंट ऑप्शन इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया बेहद काम का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और iOS बीटा वर्जन में पेमेंट ऑप्शन को स्पॉट किया गया है. अटैचमेंट ऑप्शन में पेमेंट ऑप्शन दिया गया है. ये पेमेंट यूपीआई ( यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेज) बेस्ड होगा. अगर व्हाट्सएप में पेमेंट ऑप्शन आता है तो ये पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीक होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

Apple के डिवाइस पर छूट

HDFC बैंक एपल के प्रोडक्ट पर भारी-भरकम कैशबैक दे रहा है. इस कैशबैक का लाभ उठाते हुए आप सस्ती कीमत में आईपैड और आईफोन खरीद सकते हैं. HDFC बैंक आईफोन पर 7,000 रुपये और आईपैड पर 10,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. ये ऑफर 9 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक उपलब्ध होगा. ऑफर में आईफोन SE और आईपैड 9.7 इंच (32 जीबी वाई-फाई) महज 15,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर

वोडाफोन VoLTE सर्विस लॉन्च

वोडाफोन इंडिया ने अपनी वॉयस ओवर एलटीई सर्विस देशभर में शुरु कर दी है. वोडाफोन की ये सर्विस अभी मुंबई, गुजरात (सूरत-अहमदाबाद), दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध होगी. हालांकि अभी ये सर्विस नोकिया, शाओमी, हुआवे ऑनर, सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध है. यहां पढ़ें पूरी खबर

500 रुपये से  स्मार्टफोन और 60 रुपये का प्लान

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां 4G स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं जिनकी कीमत बेहद कम होगी. ये कीमत 500 रुपये तक हो सकती है. साथ ही नये स्मार्टफोन 60 से 70 रुपये के मंथली प्लान के साथ बंडल होंगे. जिसमें डेटा और अनलिमिटेड कॉल शामिल होंगे.  यहां पढ़ें पूरी खबर

14 फरवरी को शाओमी नोट 5 होगा लॉन्च

शाओमी रेडमी नोट 5 कंपनी का नया स्मार्टफोन भारत में 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. ये शाओमी के बेहद लोकप्रिय स्मार्टफोन रेजडमी नोट 4 का सक्सेसर होगा. इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 625 ,12MP का कैमरा और 4000mAh की बैटरी हो सकती है.  यहां पढ़ें पूरी खबर