नई दिल्ली: मोबाइल फोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. जो लोग अपन टेलीकॉम ऑपरेटर से तंग आकर किसी और टेलीकॉम कंपनी को चुनते थे और अपने फोन नंबर को पोर्ट करवाते थे वो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. बता दें कि यूजर्स को अगले साल मार्च से इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मोबाइल नबंर पोर्टेबिलिटी फिल्हाल काफी अच्छे से पूरे देश में काम कर रहा है और पूरे भारत में अपनी सर्विस को प्रोवाइड करवा रहा है. MNP इंटरकनेक्शन टेलीकॉम सॉल्यूशन और सिनिवर्स टेक्नॉलजी ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्यूनिकेशन को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि जनवरी से लेकर अब तक पोर्टिंग फीस में तकरीबन 80% का नुकसान हुआ है जिसकी वजह से कंपनी घाटे में चली गई है. इसका मतलब ये हुआ कि अब कंपनी अपने सर्विस को खत्म करने की प्लानिंग कर रही है जिसे मार्च 2019 में पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है.


बता दें कि कंपनी के सर्विस को पूरी तरह से बंद कर देने के बाद यूजर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा. क्योंकि ऐसे कई यूजर्स थे जो टेलीकॉम कंपनी की खराब सर्विस, खराब कॉल क्वालिटी और बिलिंग की समस्या की वजह से किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनी को चुनते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इंटरकनेक्शन टेलीकॉम अब इसे पूरी तरह से खत्म करने जा रहा है.


DoT ऑफिशियल ने कहा कि अगर ये मुद्दा जल्दी नहीं सुलझा तो हम रिप्लेसमेंट के बारे में सोच सकते हैं और किसी और कंपनी को इस काम की जिम्मेदारी दे सकते हैं.


बता दें कि पिछले कुछ समय से MNP करवाने वाले यूजर्स की तादाद ट्रिपल हो चुकी है. तो वहीं रिलायंस जियो इंफोकॉम के जाने के बाद और रिलांयस कम्यूनिकेशन के आने के बाद से टाटा टेलीकॉम सर्विस, एयरसेल और टेलीनॉर इंडिया और देश का सबसे पुराना ऑपरेटर भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर ने अपने प्लान में काफी बदलाव किए हैं तो वहीं यूजर्स को भी अपने नए प्लान की मदद से अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है.