नई दिल्लीः सोनी एक्सपीरिया XZs की कीमत में बेहद बड़ी कटौती हुई है. इसकी कीमत में 13,600 रुपये की कटौती हुई है और अब ये स्मार्टफोन 36,399 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को 49,999 रूपये कीमत में भारत में लॉन्च किया गया था. ये कंपनी का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
यह स्मार्टफोन आइस ब्लू, वार्म सिल्वर और ब्लैक कलर्स में एवेलेबल होगा. 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा इसकी खासियत है, जिससे 960 फ्रेम/सेकेंड की स्पीड से सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. इससे 4K वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.
एक्सपीरिया XZs 19 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है. इसमें प्रिडिक्टिव फेस डिटेक्शन, लेसर ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश जैसी कई खासियतें हैं.
इसमें 2,900 mAh की लीथियम-ऑयन बैटरी है. यह 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
एक्सपीरिया XZs डिस्प्ले : 5.2 इंच फुल एचडी (गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन) प्रोसेसर : क्वार्ड-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉएड 7.0 नूगा प्राइमरी कैमरा : 19 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा : 13 मेगापिक्सल रैम : 4 जीबी स्टोरेज : 64 जीबी बैटरी : 2,900 mAh