नई दिल्ली: सोनी एक्सपीरिया XZ4 को हाल ही में AnTutu बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया है. तो वहीं लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन अब बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर भी दिखा है. वीबो पर एक यूजर ने पोस्ट किया जहां स्मार्टफोन को 3,497 स्कोर मिले तो वहीं सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में 12,801. स्कोर एपल के ए12 बायोनिक चिपसेट और हुवावे किरिन 980 मल्टी कोर परफॉर्मेंस से सबसे ऊपर रहा. हालांकि इस स्मार्टफोन का AnTuTu पर स्कोर 3,95,721 था.


गीकबेंच लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि सोनी एक्सपीरिया XZ4 लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आएगा तो वहीं फोन में 8 जीबी का रैम दिया जाएगा.


क्या हो सकते हैं फीचर्स


तस्वीर में दिखाया गया है कि फोन बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा वो भी बिना किसी नॉच के. वहीं फोन में पतले बेजेल्स और छोटा चिन दिया जाएगा जो फोन का निचला हिस्सा होता है. फोन के टॉप में फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. फोन का डिस्प्ले 6.55 इंच का होगा तो वहीं प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि फोन का एलान CES 2019 में किया जा सकता है. जहां इस फोन के साथ सोनी एक्सपीरिया XA3, सोनी एक्सपीरिया XA3 अल्ट्रा और सोनी एक्सपीरिया L3 को भी दिखाया जा सकता है.


CES 2019 की शुरूआत 8 जनवरी से होने जा रही है. जहां सोनी कई चीजों का एलान करने वाला है जिसमें मिड रेंज और लो एंड स्मार्टफोन्स को शामिल किया जा सकता है.