बार्सिलोनाः सोनी ने उम्मीद के मुताबिक बार्सिलोना में चल रहे MWC में अपने एक्सपीरिया डिवाइसेस को लॉन्च किया. कंपनी ने एक्सपीरिया XA1, सोनी एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा और XZ प्रीमियम लॉन्च किया है. एक्सपीरिया XZ प्रीमियम XZ का हाई एंड वैरिएंट है.

XZ प्रीमियम की बात करें तो ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 4K HDR 2,160x3,840 रिजॉल्यूशन के साथ आता है. ये टेलीविजन डिस्प्ले के लिए एक बेहद शानदार टेक कॉम्बिनेशन है जिसे कंपनी ने स्मार्टफोन में पिरोया है. 4K HDR के लिए सोनी ने एमेजन से पार्टनरशिप की है, HDR स्क्रीन कलर रिप्रोडक्शन के लिए बेहद शानदार है.

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 4K HDR 2160x3840 रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही एड्रिनो 540 GPU और 4 जीबी रैम दी गई है. XZ प्रीमियम में 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे 256 जीबी में बढ़ा सकते हैं.

अब बात फोटोग्राफी फ्रंट की करते हैं इसमें 19 मेगापिक्सल का सोनी का नया मोशन आई सेंसर कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 1/2.3 इंच Exmor RS CMOS सेंसर दिया है जो 960 फ्रेम पर सेकेंड वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है. वहीं इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 1/3.06 इंट Exmor सेंसर के साथ आता है.

सोनी XZ प्रीमियम में 3230mAh की बैटरी दी गई है, ये डिवाइस नॉगट 7.0 ओएस के साथ आता है. इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट, एनएफसी, GPS जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.