नई दिल्ली: स्नैपचैट अब अपनी रीच को काफी बढ़ा रहा है. जहां अब थर्ड पार्टी एप्स जैसे टिंडर, जियोसावन, नेटफ्लिक्स और VSCO पर मौजूद यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. टिंडर फीचर एक नए एप स्टोरी के साथ आएगा जहां स्नैपकिट की मदद से थर्ड पार्टी डेवलपर्स स्नैपचैट के कुछ मशहूर फीचर्स का एप में इस्तेमाल कर सकते हैं. स्नैप ने इसका एलान स्नैप पार्टनर समिट में किया जिसका आयोजन लॉस एंजेलिस में किया गया.
स्नैपचैट का स्टोरी फीचर काफी हिट रहा था जहां इसकी कॉपी साल 2016 में पहले इंस्टाग्राम ने की और उसके बाद फेसबुक, व्हॉट्सएप अपना खुद का स्टोरी वर्जन निकालते गए. इससे पता चलता है कि स्नैपचैट का स्टोरी फीचर कितना मशहूर था.
स्नैपचैट ने एलान किया है कि 200 से ज्यादा एप्स को स्नैपकिट के साथ इंटीग्रेट किया गया है. वहीं इसे प्राइवेसी को मायने में रखकर बनाया गया है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ठीक उसी तरह अपना कैमरा खोल स्टोरी मे फिल्टर्स का इस्तेमाल कर डालना होगा.
वहीं यहां पर एक और फीचर है जो क्रिएटिव किट है यानी की खुद की मदद से भी यूजर्स इसको डिजाइन कर सकते हैं. तो वहीं स्टीकर्स भी बना सकते हैं.