नई दिल्ली: इसी हफ्ते एपल ने 'Shot on iPhone Challenge' का एलान किया था जहां कंपनी ने यूजर्स से अपने बेस्ट शॉट खींचने और उसे भेजने की मांग की है. इस दौरान यूजर्स को एपल न्यूजरूम, एपल इंस्टाग्राम चैनल, एपल.कॉम, एपल रिटेल स्टोर्स, एपल वीचैट और एपल ट्विटर अकाउंट पर पूरी दुनिया से फीचर किया जाएगा. एलान के बाद क्यूपर्टिनों जाएंट को विवाद झेलना पड़ा जहां लोगों ने ये आरोप लगाया कि कंपनी अपने मार्केटिंग के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है और यहां आर्टिस्ट को पैसे भी नहीं दिए जा रहे हैं. इसी को देखते हुए एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर ट्रेवर मालमान्न ने टिम कुक को रेड्डिट पर एक ओपन लेटर लिखा.
फोटोग्राफर ने अपने लेटर में कहा कि आनेवाले समय के लिए अगर आप इन फोटो का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इन आर्टिस्ट को डॉलर में पैसे देने चाहिए. जैसे ये खत ट्विटर पर वायरल हुआ कई और लोगो ने भी इस लेटर का सर्थन किया. कमेंट्स को देखते हुए एपल ने आखिरकार इस चैलेंज को लेकर ये एलान किया कि वो इन यूजर्स को पैसे भी देगी.
एलान कर दिया कि वो लोगों को लाइसेंसिंग फी देगा. तो वहीं जीतने वाले फोटोग्राफर्स को भी पैसे दिए जाएंगे. वहीं जो फोटोग्राफर्स 10 विनिंग फोटो को खीचेंगे उन्हें एपल के बिलबोर्ड पर लगाया जाएगा और साथ में लाइसेंसिंग फी भी जाएगी.