नई दिल्ली: साउथ कोरियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक जाएंट सैमसंग पूरी तरह से अपना नया गैलेक्सी डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने ट्विटर पर 11 अक्टूबर के लॉन्च इवेंट को लेकर ट्वीट भी किया है.
इंवाइट में एक इमेज शेयर किया गया है जिसमें 4X फन लिखा हुआ है. और कैप्शन दिया गया है कि, ' लेट द फन बिगिन्स' . इंवाइट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी शायद नए सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करे जिसमें 4 कैमरे दिए जाएंगे. ऑफिशियल इंवाइट में कंपनी ने कहा कि सैमसंग का नया गैलेक्सी डिवाइस पहले से काफी बेहतर होने वाले हैं. जहां सैमसंग अपना नया डिवाइस A गैलेक्सी इवेंट को 11 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाना है.
इवेंट को सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. ये पहली बार होगा जब सैमसंग किसी स्मार्टफोन में 4 कैमरों की सुविधा देने वाला है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए (2018) एडिशन में भी ट्रिपल कैमरे की सुविधा दी जा सकती है जहां 32 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है. पिछले महीने सैमसंग ने अपना पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन भारत में उतारा था. सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर की कीमत 6,190 है. स्मार्टफोन एंड्रॉड ओरियो गो एडिशन पर काम करता है.
डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का qHD TFT डिस्प्ले दिया गया है जो 540x960 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. डिवाइस में 1.4GHz का क्वाड कोर एग्जिनॉस 7570 प्रोसेसर दिया गया है जो Mali-T720 MP1 GPU के साथ आता है.
स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी जे 2 कोर में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो एलईडी प्लैश के साथ आता है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.