नई दिल्लीः सैमसंग ने भारत में अपना टाइजेन ओएस वाला नया स्मार्टफोन Z4 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 5,790 रुपये रखी गई है जो ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में आएगा.
सैमसंग का ये नया फोन कैमरे के मामले में Z3 से कई बेहतर है. इसका रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का दिया गया है वहीं इसमें फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है.
इसके बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 480x800 पिक्सल है. ये सैमसंग के टाइजेन 3.0 ओएस पर चलने वाला स्मार्टफोन है. Z4 में 1.5GHz क्वार्डकोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी की रैम दी गई है.
8 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस स्मार्टफोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज जी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग का ये नया बजट स्मार्टफोन 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2050mAh की बैटरी दी गई है. सैमसंग z4 सैमसंग Z3 का अपग्रेडेड वर्जन है.