नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग भारत में आज अपने गैलेक्सी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन C5 प्रो और C7 प्रो लॉन्च कर सकती है. सैमसंग ने नई दिल्ली में आज एक इवेंट का आयोजन किया है, इसी इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. भारत से पहले इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
C7 प्रो में हैं ये खूबियां
गैलेक्सी C7 प्रो में 5.7 इंच सुपर एमोलेड का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 386 पीपीआई है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.
अगर कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
C5 प्रो में हैं ये खूबियां
गैलेक्सी C5 प्रो में 5.2 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 424 पीपीआई है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 626 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.
अगर कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2600mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.