ई दिल्लीः लंबे वक्त से आ रही लीक खबरों के बीच सैमसंग ने आखिरकार अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J5 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017)को लॉन्च कर दिया है. मेटल डिजाइन वाले इन स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 279 यूरो ( लगभग 19,000 रुपये) और 339 यूरो ( लगभग 24,000 रुपये) रखी है.


इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी J3 (2017) की यूरोपीय बाजार में उतारा है. जिसकी कीमत 219 यूरो (लगभग 15,000 रुपये) होगी.



सैमसंग गैलेक्सी J5 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017) की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे. गैलेक्सी J5 जून अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा वहीं J7 जुलाई महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी J5 (2017) में डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं और ये 7.0 नॉगट ओएस पर चलता है. इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6GHz Exynos ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी की रैम दी गई है.


गैलेक्सी J5 (2017) में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं f/1.9 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


इस स्मार्टफोन को बैटरी देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी फ्रंट की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ , माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए है.


अब बात करते हैं सैमसंग के गैलेक्सी J7 (2017) की जिसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन के ज्यादातकर स्पेसिफिकेशन J5 जैसे ही है. लेकिन कुछ मामलों में कंपनी ने इसे अपग्रेडेड फीचर दिए हैं. J7 (2017) में 3 जीबी की रैम होगी. टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं.