नई दिल्लीः स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S8 और S8+ की कीमत भारत में घटा दी गई है. कंपनी के इस साल गैलेक्सी S9 और S9+ के लॉन्च के बाद ये कदम उठाया है.


सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक गैलेक्सी S8 के 64 जीबी मॉडल की कीमत 49,990 रुपये और गैलेक्सी S8+ के 64 जीबी मॉडल की कीमत 53,990 रुपये होगी. इस तरह गैलेक्सी S8 की कीमत पर 8,000 रुपये की कटौती और गैलेक्सी S8+ की कीमत में 11,000 रुपये की कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदने वालों को 10,000 रुपये तक का पेटीएम कैशबैक मिलेगा.


क्या है Galaxy S8 और S8+ में खास?


सैमसंग गेलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है. ये दोनों स्मार्टफोन Exynos 8895 और 4 जीबी रैम दी गई है. 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकेगा. इसका 128 जीबी मॉडल भी बाजाकर में उपलब्ध है.


गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, वहीं फ्रंट फेसिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में बॉयोमैट्रिक अनलाक सिस्टम दिया गया है. यूजर आईरिस और फेज डिटेक्शन के जरिए फोन अनलॉक कर सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ में कंपनी अपना नया वॉयस बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Bibxy किया है.


बैटरी की बात करें तो कंपनी ने S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है वहीं S8 Plus में 3500mAh की बैटरी दी है.