नई दिल्लीः सैमसंग ने क्रिसमस के मौके पर अपने गैलेक्सी s7 एज डिवाइस का नया पिंक वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी भी कीमत 50,900 रुपये ही होगी. हाल ही में गैलेक्सी s7 एज के कोरल ब्लू कलर वैरिएंट में भारत में उतारा हया था. अब भारत में गैलेक्सी s7 एज ब्लैक Onyx, ब्लू कोरल, गोल्ड प्लेटिनम, पिंक गोल्ड, सिल्वर टाइटेनियम कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.
सैमसंग Galaxy S7 Edge में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल है. यह हैंडसेट आईपी68 सर्टिफाइड है यानी डस्ट और वाटर प्रूफ है. दोनों ही एलजी के जी5 स्मार्टफोन की तरह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं, जिससे बिना फोन को टच किये ही टाइम और तारीख जैसे जरूरी नोटिफिकेशन चेक किये जा सकते हैं.
बात की जाये कैमरे की तो फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है. सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सैमसंग के इस फ्लैगशिप में 4 जीबी की दमदार रैम है. साथ ही S7 एज 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वेरिएंट में है. इनकी मैमोरी को (200 जीबी तक) माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बड़ाया जा सकता है.Galaxy S7 Edge में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर (2.15 गीगाहर्ट्ज़ डुअलकोर+ 1.6 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर) प्रोसेसर दिया गया है.