नई दिल्ली: न्यूयॉर्क में ग्लोबली अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च करने के बाद कंपनी आज भारत में पहली बार इस फोन को लॉन्च करने जा रही है. लेकिन लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इसके कैमरे को लेकर खुलासा कर दिया है. कैमरे में दरअसल नया सॉफ्टेवेयर अपडेट आया है. इस फीचर की मदद से फोन का स्लोमोशन कैमरा फीचर और बेहतरीन हो गया है. स्लोमोशन में अब यूजर 0.2 सेकेंड और 0.4 सेकेंड मोमेंट्स को कैच कर सकते हैं तो वहीं मैनुअल मोड पर 960 फ्रेम पर सेकेंड पर कैप्चर कर सकता है.





नए कैमरे फीचर के साथ इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच यानी की अगस्त 2018 वाला सैमसंग टचविज़ इंटरफेस दिया गया है. वहीं इस फोन में एक और खास फीचर दिया गया है जहां यूजर यूएसबी टाइप सी और HDMI डोंगल की मदद किसी भी मॉनिटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. एक बार कनेक्ट होने के बाद आप प्रेजेंटेशन दे सकते हैं तो वहीं साथ में बात भी कर सकते हैं.


वहीं इस फोन का एस पेन पहली बार ब्लूटूथ सपोर्ट कर रहा है. सैमसंग का मानना है कि एक अलर्ट की मदद से ये यूजर को उसकी बैटरी लाइफ के बारे में बताएगा तो वहीं पूरा चार्ज होने में इसे सिर्फ 40 सेकेंड का वक्त लगेगा. बस आपको एस पेन को फोन को अंदर डालना होगा जिसके बाद वो चार्ज हो जाएगा.


फोन की कीमत की अगर बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 67,900 रुपये हैं. सैमसंग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 67,900 रुपये रखी है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. तो वहीं 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 84,900 रुपये है. फोन के वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ब्लू और मेटालिक कॉपर कलर वेरिएंट में आते हैं.


वहीं सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम की मदद से यूजर्स अपना पुराना हैंडसेट बेचकर नया सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 खरीद सकते हैं वो भी डिस्काउंट के साथ. इस लिस्ट में ये स्मार्टफोन मौजूद हैं. एक्सचेंज पर आपको 6000 रुपये का ऑफर मिलेगा. Galaxy Note 8, S8, S7 Edge, S7, S6 Edge+, S6 Edge, S6, A9 Pro, A8+, A7 (2017), A7 (2016), A5 (2017), A5 (2016), J7 Max, J7 Pro, On Max, C7 Pro, C9 Pro, iPhone X, 8 Plus, 8, 7 Plus, , iPhone 7, 7s Plus, 6s, 6 Plus, iPhone 6, OnePlus 5T, OnePlus 5, OnePlus 3T and OnePlus 3.