नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रहा है. वहीं अगर मेन फैक्टर और स्पेक्स की बात करें तो फोन काफी अच्छा है. DXO मार्क एक ऐसी वेबासइट है जो डीएसएलआर कैमरा और स्मार्टफोन टेस्ट करती है. वेबसाइट ने नोट 9 को लेकर एक रिपोर्ट दी है जिसमें ये बताया गया है कि ये डिवाइस कहां खड़ा होता है. वेबसाइट के अनुसार फोन का प्रदर्शन लाजवाब है लेकिन फिर भी फोन इस एक फोन से पीछे है.


DXO मार्क ने हाल ही में लॉन्च हुए इस डिवाइस को कुल 103 नंबर दिए. ये वही नंबर है जिसे HTC U12+ के लिए दिया गया था. हालांकि एक स्मार्टफोन ऐसा भी है जो साल 2018 में सबसे आगे हैं वो है हुवावे पी20 प्रो. इस फोन में कंपनी ने पहली बार 3 कैमरे का इस्तेमाल किया है. हुवावे पी20 प्रो में नोट 9 से 6 प्वाइंट्स ज्याद मिले हैं. एपल आईफोन X को हालांकि सिर्फ 97 नंबर ही मिले.


जिनको नहीं पता उनको बता दें कि DxO इकलौती ऐसी वेबसाइट है जिसे एक हाय स्कोर टेस्टिंग वेबसाइट माना जाता है. वेबसाइट की मानें तो गैलेक्सी नोट 9 स्टिल शॉट्स लेने के मामले में एक शानदार स्मार्टफोन है. नॉयस रिडक्शन के मामले में भी कैमरा ज्यादा स्कोर कर रहा है. वहीं सेकेंड रियर कैमरा सेंसर काफी अच्छा जूम फीचर देता है. हालांकि एक चीज ऐसी भी है जहां डिवाइस अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है और वो है बैकलिट पोट्रेट नेचुरल शॉट्स.


फोटो सेक्शन में डिवाइस को कुल 107 प्वाइंट मिले जिसे हमनें 9 हिस्सो में बांटा है.


एक्सपोज़र और कांट्रॉस्ट: 91


ऑटोफोक्स: 81


टेक्सचर: 68


नॉयज: 76


आर्टिफैक्ट्स: 67


जूम: 66


बोकेह:55


वीडियो में गैलेक्सी नोट 9 को कुल 94 प्वाइंट्स मिले


एक्सपोज़र और कांट्रॉस्ट: 83


कलर: 87


ऑटोफोकस: 98


टेक्सचर: 54


नॉयज़: 72


ऑर्टिफैक्ट्स: 82


स्टैबिलाइजेशन: 91