कोरियन टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस महीने का आखिर तक कंपनी Samsung Galaxy M42 5G मार्केट में उतार सकती है. वहीं लॉन्च से पहले इस फोन के फीचर्स और कीमत लीक हो गए हैं. ये फोन 20,000 से 25000 की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. आपको बताते हैं फोन में क्या कुछ रहेगा खास. 


दो वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च
लीक डिटेल्स की मानें तो Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन 6GB और 8GB वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है. ये सैमसंग की M सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा. सैमसंग के इस फोन का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि ये फोन इसी महीने भारत में दस्तक दे सकता है. 


संभावित स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशंस का कंपनी की तरफ से ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं, जिसके अनुसार इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है. भारतीय बाजार में ये फोन Knox सिक्योरिटी फीचर के साथ उतारा जा सकता है. इस फीचर के साथ लॉन्च होने वाला ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा.


कैमरा और बैटरी
Samsung Galaxy M42 5G फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है. फोन में 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है. वहीं पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है.


ये भी पढ़ें


32 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F02s, जानें क्या है फोन में खास


सस्ते दाम में मिल रहा Samsung Galaxy A32, ऐसे उठाएं ऑफर्स का फायदा