नई दिल्ली: साउथ कोरियन टेक जाएंट सैमसंग ने हाल ही में अपना एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन भारत में ल़ॉन्च किया है. फोन का नाम गैलेक्सी जे2 कोर है. डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. भारतीय मार्केट में इस फोन को एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है.


कीमत


फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. फोन की कीमत 6,190 रुपये है. आज से फोन सभी रिटेल और सैमसंग के ई शॉप वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ये फोन शाओमी रेडमी 5ए, नोकिया 2.1 और माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो को टक्कर देगा.


स्पेक्स


सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर में 5 इंच का qHD TFT डिस्प्ले है जो 540x960 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में क्वाड कोर एग्जिऩस 7570 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 1 जीबी रैम के साथ आता है. स्टोरेज की अगर बात करें तो फोन में 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 1 जीबी का रैम दिया गया है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्लल का कैमरा बैक और एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. वहीं फ्रंट में यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो ब्यूटी मोड सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है. फोन गैलेक्सी जे2 कोर और 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.55mm का हेडफोन जैक दिया गया है.