नई दिल्लीः सैमसंग अपने अपकमिंग गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन गैलेक्सी A5(2018) और गैलेक्सी A7 (2018) पर तेजी से काम कर रही है. ऐसे में कंपनी के इन दोनो नए स्मार्टफोन्स को लेकर नई खबर सामने आ रही है. खबर है कि A सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन गैलेक्सी A5(2018) और गैलेक्सी A7 (2018) में S8 और S8+ जैसा इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया होगा.


इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर सामने आई लिस्टिंग के मुताबिक गैलेक्सी A सीरीज के़ दोनों डिवाइसों में डिस्प्ले 18.5:9 के एसिप्क्ट रेशियो के साथ आएगा. वहीं सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट ओएस दिया जाएगा.


पिछली रिपोर्ट की मानें तो आने वाले गैलेक्सी A5 और A7 (2018) में बेजल लेस डिस्प्ले होगा. हालांकि ये इन स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन तो सामने नहीं आए हैं लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें अपने बाकी फ्लैगशिप फोन की तरह सैमसंग पे का ऑप्शन दे सकती. साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हो सकते हैं जिसका मतलब है कि ये वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट होगा.