देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से रिलायंस जियो 15 अगस्त से अपनी जियो गीगाफाइबर (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू कर रही है. जियो गीगाफाइबर को ऑल इन वन सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया जा रहा है. जियो गीगाफाइबर में ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ लैंडलाइन, वर्चुअल रिएलिटी गेमिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
1100 शहरों में मिलेगी गीगाफाइबर सर्विस
रिलायंस जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 15 अगस्त से शुरू होंगे. लेकिन ऐसा संभव है कि बहुत सारे लोग इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा पाएं. क्योंकि गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको अपने शहर पर निर्भर रहना पड़ेगा. जियो ने पहले ही साफ कर दिया कि उन इलाकों में गीगाफाइबर की सर्विस को दिया जाएगा जिसमें सबसे ज्यादा लोग इस सर्विस को लेने के लिए रूचि दिखाएंगे. हालांकि जियो ने यह भी कहा है कि आने वाले वक्त में 1100 शहरों में जियो गीगाफाइबर सर्विस मिलेगी.
My Jio ऐप पर होगा रजिस्ट्रेशन
जियो गीगाफाइबर सर्विस के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप को ओपन करना होगा. ऐप ओपन करने के बाद यूजर्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का ही विकल्प मिलेगा. रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर यूजर्स को अपना नाम, पता, ईमेल और दूसरी मांगी गई जानकारी मुहैया करवानी होगी. खास बात यह है कि जियो गीगाफाइबर के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई कीमत नहीं चुकानी है. रजिस्ट्रेशन में रूचि रखने वाले यूजर्स Jio.com पर भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
500 रुपये महीना का हो सकता है प्लान
रिलायंस जियो ने अभी तक गीगाफाइबर सर्विस के प्राइज को लेकर कोई एलान नहीं किया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यूजर्स 500 रुपये प्रति महीना चुकाकर इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. बता दें कि अन्य ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया करवाने वाली कंपनियों की तुलना में यह कीमत आधी है.
अगर आप यह सर्विस लेते हैं तो सबसे पहले आपको 4500 रुपये वन टाइम सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे. इसके बदले में यूजर्स को 90 दिनों तक हर महीने 100GB डेटा उपलब्ध करवाया जाएगा. ट्रॉयल के लिए मिलने वाले इस डेटा की स्पीड 100Mbps होगी.
जो भी यूजर्स जियो गीगाफाइबर सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन करवाएंगे उन्हें एक राउटर और जियो गीगा टीवी मिलेगा. जियो गीगा राउटर को 1Gbps की स्पीड देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही जो दूसरा डिवाइस दिया जाएगा वह जियो गीगाटीवी होगा. जियो गीगा टीवी में यूजर्स को 600 से ज्यादा चैनल के साथ हजारों फिल्में और लाखों गाने फ्री मिलेंगी.
दिवाली तक शुरू होगी सर्विस
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है दिवाली से पहले जियो अपनी गीगाफाइबर सर्विस को शुरू कर देगी. शुरुआत में जियो गीगाफाइबर सर्विस को मेट्रो शहरों के साथ 80 बड़े शहरों में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. बाकी शहरों सर्विस का शुरू होना वहां रहने वाले लोगों की इस सर्विस में रूचि पर निर्भर करेगा.