इस दिवाली जियो देगा आपको तोहफा, JioFiber सर्विस होगी लॉन्च- रिपोर्ट
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 30 May 2017 11:25 AM (IST)
नई दिल्लीः रिलायंस जियो की जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को लेकर काफी दिनों से चर्चा है, कस्टमर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि दिवाली के आस-पास कंपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करेगी. इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम की तरह ही इस जियो ब्राडबैंड बाजार में भी नई जंग छेड़ने वाला है. कंपनी 500 रुपये में 100जीबी डेटा प्लान ऑफर करेगी. इससे पहले खबर थी कि जून महीने में जियोफाइबर सेवा शुरु होगी. मई में रिलायंस जियो ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी ने कुछ शहरों में जियोफाइबर होम ब्रॉडबैंड का प्रीव्यू ऑफर शुरु कर दिया है. एक ट्वीट के जवाब में @JioCare ने बताया था कि JioFiber के प्रीव्यू ऑफर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सुरत और बढ़ोदरा में शुरु किया जा चुके हैं. इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक जियोफाइबर के प्रीव्यू में 100Mbps की स्पीड मिलने की खबर थी. ऐसे में ये साफ है कि जियो के होम ब्रॉडबैंड इंडस्ट्री में आने से इन यूजर्स की भी चांदी होने वाली है. जियो से मिलने वाली कड़ी टक्कर के लिए इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने अपनी कमर कस ली है. हाल ही में कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को रिवाइज़ किया है. इसके साथ ही एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 1000जीबी डेटा फ्री दे रहा है.