नई दिल्ली: एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए बेस्ट प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान्स लेकर आ रहे हैं. ये प्लान्स भारत में मौजूद सभी सब्सक्राइबर्स के लिए है. तीनों कंपनियां 100 रुपये के भीतर बेहतरीन प्लान्स दे रही है जिसमें अनलिमिटेड हाय स्पीड डेटा, वायस कॉल और फ्री रोमिंग सुविधा है. चो चलिए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.
98 रुपये का जियो का प्लान
इस प्लान में आपको 2 जीबी हाय स्पीड डेटा मिलता है वो भी 28 दिनों के लिए. एक बार डेटा खत्म होने पर आपके नेट की स्पीड 64 केबीपीएस पा आ जाती है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 एसएमएस भी मिलता है. हालांकि ये प्लान सिर्फ जियो मेंबर के लिए ही है. इसके लिए आपको 99 रुपये सालाना फीस के तौर पर देने होंगे. इसमें आपको जियो टीवी और एप्स मिलते हैं.
वोडाफोन का 95 रुपये का प्रीपेड प्लान
वोडाफोन के प्रीपेड प्लान की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को 4जी/3जी डेटा 500mb मिलता है. इस पैकेज में 95 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है. लोकल, एसटीडी कॉल्स की अगर बात करें तो ये 60 पैसे प्रति मिनट के दर से चार्ज होगा. हालांकि यहां कोई एसएमएस या अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑप्शन नहीं है.
एयरटेल का 95 रुपये का प्रीपेड प्लान
65 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में 55 रुपये का टॉकटाइम मिलता है तो वहीं 200mb 4जी, 3जी डेटा. याहं यूजर्स को रेट कटर भी मिलता है जो 60 पैसे प्रति मिनट है.