नई दिल्लीः नया जियो समर ऑफर रिलायंस जियो के प्राइम यूजर्स को तीन महीनेतक एडिशनल फ्री सेवा दे रहा है. प्राइम मेंबरशिरप के साथ 303 और 499 रुपये वाले प्लान की ही चर्चा हर ओर की जा रही है लेकिन अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और हर दिन किसी तरह की लिमिट नहीं चाहते तो आपके लिए 999 रुपये का पैक सबसे सही साबित हो सकता है.
अगर कस्टमर 999 वाला टैरिफ प्लान लेता है तो उसे इस कीमत में 100 जीबी डेटा तीन महीनों के लिए मिलेगा. इसके साथ ही हर दिन 100 मैसेज, अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी. इस पैक में हर दिन डेटा इस्तेमाल पर कोई लिमिट नहीं होगी यानी हर दिन इस 100 जाबी में से जितना चाहें डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं इससे कम कीमत वाले प्लान पर हर दिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा ही मिलेगा. जून के बाद कस्टमर को 999 कीमत रिचार्ज वाला डेटा मिलेगा. अप्रैल से जून तक जियो 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज/हर दिन फ्री दे रही है.
अगर आप अप्रैल से जून तके बीच में ही 100 जीबी डेटा इस्तेमाल कर लेते हैं तो हम नियम के मुताबिक आपकी इंटरनेट स्पीड कम हो जाएगी. इसे बढ़ाने के लिए आपको बूस्टर पैक लेना होगा.
जियो समर सरप्राइज
जियो समर सरप्राइज ऑफर एक तरह से तीम महीने का फ्री एक्सटेंशन है. जिसका मतलब है कि ये जुलाई में खत्म होगा. ये बिलकुल फ्री सर्विस नहीं है ये एक तरह की पेड फ्री सर्विस है जिसके लिए आपको तीन महीने तक फ्री सुविधा पाने के लिए अभी 99+303 का भुगतान करना होगा. अगर आपने समर सरप्राइज ऑफर के ऐलान से पहले यानी 31 मार्च के पहले प्राइम सर्विस ले ली है और 303 का रिचार्ज भी करा लिया है तो भी आपको तीन महीने तक फ्री सेवा मिलेगी और जुलाई से आपने जो पैसे दिए हैं उस कीमत की सेवा दी जाएगी.
अगर आपने प्राइम सर्विस के साथ 149 का रिचार्ज कराया है तो आपको ये फ्री ऑफर नहीं मिलेगा. इसका मतलब साफ है जियो समर सरप्राइज ऑफर पाने के लिए आपको 99 के साथ 303 रुपये का ही रिचार्ज करना होगा.