नई दिल्ली: शाओमी ने हाल ही में अपना एंट्री लेवल फोन यानी की रेडमी गो को भारत में लॉन्च किया. ये पहला फोन है जो गूगल एंड्रॉयड गो क्लब में शामिल हुआ है. डिवाइस की कीमत 4,499 रुपये है यानी की आप इस कीमत पर इसके 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को अपना बना सकते हैं. फोन 22 मार्च को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ जहां फोन दो रंगो में आता है पहला है ब्लैक और दूसरा ब्लू. चीनी कंपनी ने इस दौरान जियो के साथ साझेदारी की है जहां यूजर्स को जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी एडिश्नल डेटा मिल रहा है.
यूजर्स इस दौरान 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर ये ऑफर पा सकते हैं. एक बार रिचार्ज होने पर 2200 रुपये के कैशबैक को 44 डिस्काउंट कूपन्स यानी की हर कूपन 50 रुपये का होगा उसे जियो एप में सब्सक्राइबर्स को दिए जाएंगे. वहीं यूजर्स 100 जीबी अतिरिक्त डेटा भी पा सकते हैं जहां हर डेटा कूपन पर 10 जीबी डेटा दिया जाएगा.
कीमत और फीचर्स
फोन की कीमत 4499 रुपये है यानी की 5000 रुपये के नीचे आप इस बेहतरीन स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं. फोन में 5 इंच का 16:9 720P HD डिस्प्ले है. फोन में स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दिया गया है जो चार कोर्टेक्स A53 कोर के साथ आता है जो 1.4GHz है. फोन में 1 जीबी का रैम भी मिलता है जो 8 जीबी और 16 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है जो आपको सेकेंडरी सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा देता है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एलईडी फ्लैश और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर कैमरे के साथ आता है. फोन की बैटरी 3000mAh की है.