नई दिल्लीः रिलायंस जियो को टीएम फोरम का 'डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' 2017 दिया गया है. टीएम फोरम दूरसंचार से जुड़ी एक गैर-लाभकारी संस्था है. रिलायंस जियो को ये पुरस्कार चार महीने में नौ करोड़ उपभोक्ता बनाने के लिए दिया गया है.

'डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' उस कंपनी या संगठन को दिया जाता है, जिसने समाज में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय और योगदान दिया हो.

हाल ही में फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई गेम चेंजर की 25 लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया भर में पासा पलटने वाला काम करने वाले लोगों की सूची में पहला स्थान मिला है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने उद्यमों के जरिये दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन को बदला है.

फोर्ब्स की इस दूसरी सालाना वैश्विक पासा पलटने वालों की लिस्ट में 25 ‘‘साहसी व्यवसायियों’’ को शामिल किया गया है जो कि चुप नहीं बैठे रह सकते और यथास्थिति से संतुष्ट नहीं रहते हैं. वह अपने उद्योग धंधों में कुछ नया करते रहते हैं जिससे कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आता है. 60 साल के मुकेश अंबानी इस सूची में सबसे ऊपर हैं. भारत में आम लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाने की पासा पलटने वाले उनकी कोशिश जियो के लॉन्च के लिये यह स्थान मिला है.