नई दिल्लीः शाओमी का बहेतरीन बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो खरीदने अब बेहद आसान हो गया है. 13 अप्रैल यानी शुक्रवार से रेडमी नोट 5 प्रो mi.com पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. अब तक ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और mi.com फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध है. फरवरी महीने शाओमी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था.



रेडमी नोट 5 प्रो के प्री ऑर्डर mi.com पर कल दोपहर 12 बजे से शुरु होंगे. इसे वेबसाइट से कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट मोड के साथ खरीदा जा सकता है. इसके दो वेरिएंट 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए गए हैं. इसके 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीम 16,999 रुपये हैं.



Redmi Note 5 Pro के स्पसेसिफिकेशन


रेडमी नोट 5 प्रो में 5.9 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसकी रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. ये पहला स्मार्टफोन है जो ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का साथ आता है. शाओमी के लिए क्वालकॉम नेये चिप डिजाइन की है. जो स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉमेंस और बैटरी की खपत को कम करेगा.


कैमरा रेडमी नोट 5 प्रो का सबसे बड़ा हाईलाइट है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12MP+5MP रियर कैमरा वाला ये स्मार्टफोन पोट्रेट मोड के साथ आता है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 दिया गया है जो तस्वीरों को बेहतरीन बनाता है.


सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इसका फ्रंट कैमरा भी पोट्रेट मोड देता है. 64 जीबी स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल होगा. इसे पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है.