स्मार्टफोन कंपनी Realme ने हाल ही में लेटेस्ट X सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था. वहीं आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Realme X7 5G की पहली सेल है. ये सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी. फोन में 4,300mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


ये है कीमत
Realme X7 5G के 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये है. वहीं इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 21999 रुपये तय की गई है. ये फोन Nebula और Space Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. दूसरी तरफ Realme X7 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये Fantasy और Mystic black कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.


Realme X7 5G के स्पेसिफिकेशंस
Realme X7 5G में सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का यूज किया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 50W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


कैमरा
Realme X7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है. वहीं दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइ एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


Mi 10i 5G से है मुकाबला
Realme के इन फोन का भारतीय बाजार में मुकाबला Mi 10i 5G से होगा. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB+ 64GB वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें


वेलेंटाइन डे ऑफर: iPhone12 mini से लेकर Galaxy S21 तक, इन स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट

5G स्मार्टफोन की दौड़ में Micromax, जल्द लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन, VIVO V20 PRO से मुकाबला