नई दिल्ली: ओप्पो के सब ब्रॉन्ड के तौर पर लॉन्च होने वाली रियलमी अब अपनी परेंट कंपनी को ही पछाड़ती नज़र आ रही है. इस साल दूसरे क्वाटर में रियलमी देश की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी बनने में कामयाब रही. अपनी कामयाबी को लुभाने के लिए रियलमी जल्द ही 64 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है.

गुरुवार को रियलमी ने अपने 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन का शोकेस रखा. इसके साथ ही कंपनी ने एलान किया कि कंपनी दिवाली तक ऐसे तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसके रियर पैनल में चार कैमरा सेंसर होंगे. हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि उन तीनों स्मार्टफोन्स में से सिर्फ एक में ही 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा.

अपग्रेडेड वेरिएंट में कैमरा फ्रंट पर होगा बदलाव

रियलमी इन स्मार्टफोन्स को रियलमी 3 और 3 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च कर सकती है. रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन के नाम रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो होंगे. इससे एक बात और साफ हो गई है कि रियलमी रियलमी 4 सीरीज का कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगा.

जो जानकारी सामने आई है उससे मुताबिक रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो में चार कैमरा वाला रियर सेटअप तो देखने को मिलेगा, पर उनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर ही इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा अन्य जानकारियों के मुताबकि रियलमी 3 और 3 प्रो की तरह ही वॉटरनॉच डिस्प्ले ही दिया जा सकता है. डिस्प्ले के फ्रंट पर दोनों ही स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकती है. रियलमी ने अपनी X स्मार्टफोन में भी एमोलेड डिस्प्ले का ही इस्तेमाल किया है. कंपनी दोनों ही स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकती है.

शाओमी लाएगी 100 मेगापिक्सल के रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन, जल्द आ सकता है सामने