नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते घमासान के देखते हुए अब रिलायंस कंम्यूनिकेशन भी इस डेटा होड़ में शामिल हो गया है. अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 193 रुपये कीमत वाला नया प्लान उतारा है. इस प्लान के जरिए कंपनी जियो के सस्ते प्लान को कड़ी टक्कर दे रही है.


इस प्लान में हर दिन यूजर को 1 जीबी 2G/3G/4G डेटा और 30 मिनट फ्री लोकल एसटीडी कॉल मिलेगी. इस प्लान की वैद्यता 28 दिन के लिए होगी. आपको बता दें कि जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सहित सभी कंपनियां सस्ते टैरिफ प्लान ऑफर कर रही हैं.


वोडाफोन 244 प्लान


वोडाफोन ने भी नए प्लान का ऐलान किया है. कंपनी ने 244 रुपये का नया प्लान उतारा है. जिसकी वैलिडिटी 70 दिन के लिए होगी.इस प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस तरह इस प्लान में 70 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कल मिलेगी. ये फायदा कस्टमर को पहले रिचार्ज पर ही मिलेगा. इसका मतलब है कि ये नए यूजर्स के लिए हैं. वहीं इस रिचार्ज को दोबारा कराने पर इस इसकी वैद्यता 35 दिन हो जाएगी. लेकिन मिलने वाला डेटा 70 जीबी ही रहेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती रहेगी.